Arkade Developers IPO: खुल गया रियल एस्टेट कंपनी के 410 करोड़ का आईपीओ, जल्दी करेआवेदन

Arkade Developers IPO: इस साल 2024 को शेयर मार्किट में लगातार एक के बाद कम्पनिया अपनी आईपीओ ले कर आ रही है और निवेशक भरी मात्रा में आईपीओ में निवेश कर रहे है। इसी बिच आज 16 सितम्बर 2024 को रियल एस्टेट से जुडी कंपनी अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने भी अपना आईपीओ ले कर आ चुकी है जहा पर की यह  कंपनी इस आईपीओ के जरिये 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी इस से पहले ही प्री-आईपीओ प्लेसमेंट राउंड के जरिए 20 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। अगर आप भी इस कंपनी के आईपीओ में रूचि रखते है तो आप को निवेश करने से पहले इस कंपनी के बारे में  तथा GMP जरूर जान लेना चाहिए।

Arkade Developers Limited IPO News

अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के बारे में ।

अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी  एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जो मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। इस कंपनी की स्थापना सं 1986 में हुई थी मौजूदा समय में कंपनी के चैयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जैन है। यह कंपनी मुंबई, महाराष्ट्र में हाई-एंड, अत्याधुनिक लाइफस्टाइल रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के विकास पर केंद्रित है।

कंपनी के  द्वारा अर्जित की गई भूमि पर आवासीय भवनों का विकास/निर्माण का कार्य करती है साथ ही  मौजूदा भवनों में  पुनर्विकास (पुनर्विकास परियोजनाएं) का कार्य भी करती है। कंपनी ने  2017 से  Q1 2024 के बीच में  1,220 आवासीय इकाइयाँ लॉन्च कीं और MMR, महाराष्ट्र के विभिन्न बाज़ारों में 1,045 आवासीय इकाइयाँ को बेचीं है । 30 जून, 2024 तक, कंपनी ने 2.20 मिलियन वर्ग फुट आवासीय संपत्तियाँ को विकसित किया है।

कंपनी मौजूदा समय में  ऐसी परियोजनाएँ विकसित कर रहे हैं जिनकी प्रति इकाई कीमत बहुत अधिक  है, जो ₹9.44 मिलियन से लेकर ₹62.53 मिलियन तक है। पिछले दो दशकों में, कंपनी ने 28 परियोजनाएं पूरी की हैं, जिनमें स्टैंडअलोन आधार पर 11 परियोजनाएं, पार्टनरशिप फर्म के माध्यम से निष्पादित 2 परियोजनाएं शामिल हैं। 30 जून 2024 तक, कंपनी के पास 201 स्थायी कर्मचारी थे और 850 कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर  थे।

IPO के खुलने की तारीख।

अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ सोमवार 16 सितम्बर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार  19 सितम्बर 2024 को बंद हो जायेगा। जिसके  बाद की 20 सितम्बर 2024 को निवेशकों को कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट होगा।

निवेशकों को 23 सितम्बर 2024 को कंपनी का शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा ,साथ ही 24 सितम्बर 2024 को कंपनी के शेयर की BSE और NSE लिस्टेड होने की सम्भावना है।

Bajaj Housing Finance IPO Listing: कंपनी का शेयर लिस्ट होते ही….?

IPO का प्राइस बैंड क्या होगा ?

अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी  के 10 रुपए वाले  फेस वेल्यू के इस आईपीओ  का प्राइस बेंड  121-128 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी के आईपीओ का लोट साइज 110 शेयर का है, इस आईपीओ में निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 110 शेयर लेने होंगे, जिसके लिए की  खुदरा निवेशकों को अधिकतम 14080 रुपए का निवेश करना होगा।

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम  14 लॉट यानी 1540 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। जिसके  लिए निवेशकों को अधिकतम  197,120  रुपए निवेश  करने होंगे। कंपनी इस  आईपीओ के जरिए लगभग 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

यह ऑफर बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के द्वारा  किया जा रहा है, जिसमें करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए , 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है रखा गया है।

IPO इश्यू करने का मुख्य उदेश्य?

कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग फंडिंग डेवलपमेंट खर्च के लिए करेगी, यह फंड चालू परियोजनाओं के विकास के लिए किया जायेगा, जैसे. आर्केड नेस्ट, प्राची CHSL, और C-यूनिट, इत्यादि।

साथ ही कंपनी लैंड एक्विज़िशन और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी इस आय का उपयोग करेगी, रियल एस्टेट नए  प्रोजेक्ट करेगी।

आईपीओ के रजिस्ट्रार 

अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के आईपीओ में  यूनिस्टोने कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर  सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेडइस ऑफर का रजिस्ट्रार है।

Arkade Developers IPO GMP

शेयर बाजार में जो भी इस क्षेत्र के विश्लेषक है उनके अनुसार अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड  का  IPO का GMP वर्तमान समय में  अनलिस्टेड मार्केट में 63 रुपये के आस पास है, जिसकी कैप प्राइस की तुलना में 49.2% अधिक है।

GMP क्या होता है 

यह एक अनऑफिसियल इकोसिस्टम है, जहां शेयर IPO में अलॉटमेंट से पहले और लिस्टिंग के दिन तक ट्रेड करते हैं। इस दौरान ज्यादातर निवेशक लिस्टिंग वैल्यू का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) को ट्रैक करते हैं। लेकिन जो फाइनेंस के क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट सलाहकार  है उनका मानना है की ग्रे  मार्किट से ज़्यदा कंपनी के फ़ण्डामेंट का देखना लाभकारी हो सकता है।

ये भी देखे:-

कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति 

साथ ही कंपनी ने अपने रेवेन्यू में भी विकाश किया है, मुख्य  रूप से इस वित्त वर्ष में। अगर इस वित्त वरह के विकाश की तुलना वित्त वर्ष 2022 से करे तो रेवेन्यू  ₹2,371.82 लाख थी जो  बढ़कर इस वित्त वर्ष 2024 में ₹6,357.12 लाख हो गया है , जो पिछले  दो वर्षों में 167.9% की गतिशील  वृद्धि को दिखता है। साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू में 184% का वृद्धि किया। जिसे की एक अच्छा पर्दर्सन मन जा सकता है।

कंपनी के लाभ में काफी सुधार देखने को मिला। सभी टैक्स काटने के बाद कंपनी का  लाभ वित्त वर्ष 2022₹508.44 लाख था जो की वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर₹1,228.08 लाख हो गया, बीते दो वर्षों में कंपनी ने लाभ में 141.5% की वृद्धि को दर्शाया है। साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की तुलना में वित्त वर्ष 2024 के लाभ में 142% का वृद्धि किया। जो की एक अच्छे संकेत की और इसरा करते है।

शेयर मार्किट से जुडी खबरे यहाँ देखे

Arkade Developers IPO Related Questions?

Q.) Arkade Developers IPO  के खुलने की तारीख?

A.) कंपनी का (IPO) आज 16 सितम्बर 2024 को खुलेगा और 19 सितम्बर 2024  को बंद होगा।

Q.) Arkade Developers IPO के लिस्टिंग की तारीख?

A.) कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 24 सितम्बर  2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी।

Q.) Arkade Developers IPO का प्राइस बैंड क्या है?

A.) Arkade Developers IPO के इश्यू का प्राइस बैंड 121-128 रूपये प्रति शेयर है।

Q.) Arkade Developers IPO का लोट साइज क्या है?
A.) कंपनी का न्यूनतम लॉट साइज 110 शेयरों का है।

Q.) Arkade Developers IPO में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?

A.) खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ के 1 लोट के लिए 14080 रुपए का निवेश करना होगा।

Q.) Arkade Developers IPO का आकार क्या है?

A.) Arkade Developers IPO का ऑफर साइज 410 करोड़ रुपये का  है।

Q.) Arkade Developers IPO GMP कितना है?

A) Arkade Developers IPO का GMP मौजूदा समय में 63 रुपए के आस पास है।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top