Site icon Bazaar Bulletin

Baazar Style Retail Ltd IPO News In Hindi: इस कंपनी में झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा।

Baazar Style Retail Ltd IPO Details In Hindi

Baazar Style Retail Ltd IPO News In Hindi Details: भारतीय शेयर बाजार में 30 अगस्त 2024 को बाज़ार स्टाइल रिटेल का आईपीओ खुलने वाला है इस आईपीओ के जरिए कंपनी 148 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही मौजूदा शेयर धारको और प्रोमोटर्स की और से 1.76 करोड़ का ऑफर फॉर सेल रहेगा। खास बात यह है की इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने भी निवेश कर रखा है। अगर आप भी इस कंपनी में  निवेश करना चाहते है तो आप को इस कंपनी के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

Baazar Style Retail Ltd IPO Details In Hindi

 

Baazar Style Retail कंपनी के बारे में ?

बाज़ार स्टाइल रिटेल फैशन के क्षेत्र से जुडी हुई कंपनी है। इस कंपनी का मुख्य बिज़नेस पुरुषो, महिलाओ, लड़के, लड़कियों, बच्चो के लिए कपडे, और जनरल मर्चेडाइस जैसे होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स को  उपलब्ध कराना है। इस  कंपनी के सभी  स्टोर को स्टाइल बाजार के नाम से जाना जाता  है। कंपनी मौजूदा समय में बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, और पक्षिम बंगाल में अपने स्टोर्स खोल रखी है।

IPO से जुड़ी अहम जानकारी।

 

आईपीओ के खुलने की तारीख?

बाज़ार स्टाइल रिटेल फैशन आईपीओ शुक्रवार 30 अगस्त 2024 को खुलने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ में 03 सितम्बर 2024 तक बोली लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारिक 29 अगस्त 2024 है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 834.68 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।  आईपीओ के लिए प्राइस बेंड 370-389 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ इशू बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर 06 सितम्बर 2024 को होगी।

आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा?

रेखा राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले बाज़ार स्टाइल रिटेल लिमिटेड आईपीओ (Baazar Style Retail IPO) ने 370-389 रुपये का प्राइस बैंड घोषित किया है। एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 782 रुपये का  है।

आईपीओ में 148 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर समूह और अन्य विक्रय शेयरधारकों द्वारा 1.76 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल होगा। 389 रुपये के प्राइस बैंड के अपर एंड पर कुल इश्यू का आकार 834.68 करोड़ रुपये होगा

दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला आईपीओ में 2.72 मिलियन शेयर बेचेंगी। अन्य बेचने वाले शेयरधारकों में इंटेंसिव सॉफ्टशेयर, इंटेंसिव फाइनेंस, चंदुरकर इन्वेस्टमेंट, रजनीश गुप्ता, डीके सुराना एचयूएफ, साथ ही प्रमोटर मधु सुराना, सुब्रतो ट्रेडिंग एंड फाइनेंस, सबिता अग्रवाल, रेखा केडिया और शकुंतला देवी शामिल हैं।

आईपीओ इश्यू करने का मुख्य उदेश्य?

इस आईपीओ के जरिए कंपनी को जितना भी पैसा मिलेगा कंपनी उन सभी पैसो का उपयोग उधारी चुकाने के लिए करेगी। साथ ही इन पैसे का उपोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Baazar Style Retail की फाइनेंसियल स्थिति?

इसके स्टोर क्लस्टर-आधारित विस्तार मॉडल पर काम करते हैं। वित्त वर्ष 24 के अंत में स्टोर की संख्या 162 थी। कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 22 में 551 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 983 करोड़ रुपये हो गया है, जो 32.86% की सीएजीआर दर्शाता है। कंपनी का शुद्ध मुनफा वित्त वर्ष 2024 में  22 करोड़ रुपए  रहा साथ ही कंपनी के ऊपर कुल उधारी 178.23 करोड़ रही।

Baazar Style Retail  IPO के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?

 

Q.) Baazar Style Retail IPO  के खुलने की तारीख?

A.) कंपनी का (IPO) 30 अगस्त  को खुलेगा और 03 सितम्बर को बंद होगा।

Q.) Baazar Style Retail IPO के लिस्टिंग की तारीख?

A.) कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 06 सितम्बर  2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी।

Q.) Baazar Style Retail IPO का प्राइस बैंड क्या है?

A.) Baazar Style Retail के इश्यू का प्राइस बैंड 370-389 रूपये प्रति शेयर है।

Q.) Baazar Style Retail IPO का लोट साइज क्या है?
A.) कंपनी का न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयरों का है।

Q.) Baazar Style Retail IPO में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?

A.) खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम एक लोट के लिए 14,782 रुपए का निवेश करना होगा।

Q.) Baazar Style Retail के IPO का आकार क्या है?

A.) Baazar Style Retail IPO का कुल इश्यू का आकार 834.68 करोड़ रुपये होगा।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

Exit mobile version