Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितम्बर को खुलेगा आईपीओ जाने प्राइस बेंड सहित कंपनी की जानकारी।

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपना आईपीओ लाने का फैसला किया है। कंपनी इस आईपीओ का जरिए 6560 रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। अगर आप भी फाइनेंस से जुडी कंपनी में निवेश करना पसंद करते है या फिर आप  बजाज ग्रुप के इस आईपीओ में निवेश करना चाहते है तो ये लेख आप के लिए काफी सहायक होने वाला है क्योकि हम बताते है आईपीओ से जुडी सभी जानकारी।

Bajaj Housing Finance IPO

कंपनी के बारे में 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस बजाज ग्रुप की एक कंपनी है जिस कंपनी स्थापना  साल 2008 में हुई थी। इस कंपनी के CEO मौजूदा समय में अतुल जैन है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस 100% बजाज फाइनेंस की सब्सिडरी कंपनी है। कंपनी के नाम से ही इसके काम के बारे में पता चलता है। कंपनी मुख्य रूप से होम लोने की सेवाएं प्रदान करती है साथ ही कम्पनी ऑफिस, दुकान लेने के लिए भी फाइनेंस लोन  की सेवा प्रदान करती है।

कंपनी यह लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी देती है (LAP) जिसका अर्थ होता है की लोन किसी भी प्रकार के संपत्ति को  गिरवी रख कर दिया जाता है। जिसे की एक प्रकार से सुरक्षित लोन भी माना जा सकता  है।

कंपनी को  नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ साल 2015 में रजिस्टर्ड किया गया था।  इसके बाद साल 2018 से ये कंपनी मॉर्गेज लोन या लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टीज देने के काम में लगी हुई है। मौजूदा समय में कंपनी के पास 20 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 174 स्थानों पर 215 ब्रांचों का फैला हुआ नेटवर्क है।

IPO के खुलने की तारीख।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 09 सितम्बर 2024 को खुलेगा और बुधवार 11 सितम्बर 2024 को बंद हो जायेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ शुक्रवार 06 सितम्बर 2024 को एक दिन के लिए खुलेगा। आईपीओ बंद होने के बाद 12 सितम्बर 2024 को निवेशकों को कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट होगा साथ ही 16 सितम्बर 2024 को कंपनी के शेयर की BSE और NSE लिस्टेड होने की सम्भावना है।

आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा ?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के10 रुपए वाली फेस वैलु के इस आईपीओ  का प्राइस बेंड  66-70 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी के आईपीओ का लोट साइज 214 शेयर का है इस आईपीओ में निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम  एक लोट 214 शेयर लेने होंगे, जिसके लिए की  खुदरा निवेशकों को अधिकतम 14980 रुपए का निवेश करना होगा। अगर खुदरा निवेसक इस कंपनी में और निवेश करने चाहते है तो उन्हें 214 के मल्टीप्ल में ही शेयर लेने होंगे।

वहीं, खुदरा  निवेशक अधिकतम  13 लॉट यानी 2782 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। जिसके  लिए निवेशकों को अधिकतम  194,740  रुपए निवेश  करने होंगे। कंपनी इस  आईपीओ के जरिए लगभग 6560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी  इस आईपीओ  के कुल 937,142,858 शेयरों के लिए बोलियां की मांग करेगी। जिसके  तहत बजाज  हाउसिंग  3,560 करोड़ रुपये के 508,571,429 फ्रेस शेयर जारी करेगी, जबकि 3000 करोड़ रुपये के 428,571,429 शेयरों को बोली के लिए पेश करेगी।

इस आईपीओ में  करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए , 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है रखा गया है।

आईपीओ के बुक रनिंग मैनेजर ?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बुक रनिंग मैनेजर ,कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं में शामिल है।

आईपीओ इश्यू करने का मुख्य उदेश्य?

इस पब्लिक ऑफर से प्राप्त पैसो का  उपयोग कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा जिस से की  कंपनी  भविष्य में अपने व्यापर को बढ़ाएगी  और अधिक से अधिक नए निजी और व्यावसायिक  संस्थानों के लिए फाइनेंस की सुबिधा उपलब्ध करा सकेगी।

IPO का ग्रे मार्केट प्राइस?

कंपनी के आईपीओ  ग्रे मार्केट में 55.50 रुपए के अपर  बेंड के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा  हैं। यह एक अनऑफिसियल इकोसिस्टम है, जहां शेयर IPO में अलॉटमेंट से पहले और लिस्टिंग के दिन तक ट्रेड करते हैं। इस दौरान ज्यादातर निवेशक लिस्टिंग वैल्यू का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) को ट्रैक करते हैं। लेकिन जो फाइनेंस के क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट सलाहकार  है उनका मानना है की ग्रे  मार्किट से ज़्यदा कंपनी के फ़ण्डामेंट का देखना लाभकारी हो सकता है।

कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की फाइनेंसियल इस्थिति काफी मजबूत दिख रही है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में सुध लाभ 1257.8 करोड़ रुपए रहा।साथ ही इस दौरान कंपनी ने अपने रेवेन्यू को भी 42 फ़िशिदि के भी अधिक दर से बढ़ाया है। अगर बात वित्त वर्ष 2024-2025  की जाये तो कंपनी ने इस वर्ष के पहले तिमाही अप्रेल से जून के बिच 2208.73 करोड़ के रेवेन्यू के साथ 482.61 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

जाने शेयर बाजार से जुडी अन्य खबरों के बारे में 

People Also Ask Questions?

 

Q.) Bajaj Housing Finance IPO IPO के खुलने की तारीख?

A.) कंपनी का (IPO) 09 सितम्बर 2024 को खुलेगा और 11 सितम्बर 2024  को बंद होगा।

Q.) Bajaj Housing Finance IPO के लिस्टिंग की तारीख?

A.) कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 16 सितम्बर  2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी।

Q.) Bajaj Housing Finance IPO का प्राइस बैंड क्या है?

A.) Bajaj Housing Finance IPO के इश्यू का प्राइस बैंड 66-70 रूपये प्रति शेयर है।

Q.) Bajaj Housing Finance IPO का लोट साइज क्या है?
A.) कंपनी का न्यूनतम लॉट साइज 214 शेयरों का है।

Q.) Bajaj Housing Finance IPO में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?

A.) खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ के 1 लोट के लिए 14980 रुपए का निवेश करना होगा।

Q.) Bajaj Housing Finance IPO का आकार क्या है?

A.) Bajaj Housing Finance IPO का ऑफर साइज 6560 करोड़ रुपये का  है।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top