Site icon Bazaar Bulletin

Bajaj Housing Finance IPO Allotment Status: क्या आप को मिला कंपनी का शेयर देखे स्टेटस?

Bajaj Housing Finance IPO Subscription Status

Bajaj Housing Finance IPO Subscription Status

Bajaj Housing Finance IPO Allotment Status:आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ खुलने के तीन दिनों के बाद बंद हो चूका है जहा पर की इस कंपनी  के आईपीओ को भरी मात्रा में ओवर सब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 6560 करोड़ रुपए की मांग की थी वही आईपीओ में  लगभग 3 लाख करोड़ से भी अधिक  रुपए की बोली लगी है। जो की भारतीय शेयर बाजार में एक रिकॉर्ड बन गया है। ग्रे मार्किट में भी कंपनी के आईपीओ ने शानदार प्रदर्सन किया है जिस कारन  से की इस कम्पनी को भविष्य के मल्टीबैगर भी माना जा रहा है। 

Bajaj Housing Finance IPO Allotment

GMP 70 रुपये के पार।

आईपीओ का  निरक्षण करने  वाले विभिन्न क्षेत्र के प्लेटफॉर्म और एक्सपर्ट के  मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का जीएमपी 70 रुपये पर चला गया है। जो की  दूसरे दिन शाम तक इसका जीएमपी 65 रुपये पर था। जब कंपनी ने  आईपीओ की घोषणा की थी उसी समय से ही  यह 50 रुपये प्रीमियम पर चलने लगा था। ऐसा माना जा रहा है कि यह आईपीओ अपने लिस्टिंग पर 100%  से भी  ज्यादा का मुनाफा दे सकता है। यही कारन  है कि इसे अभी से ही  भविष्य का  मल्टीबैगर कहा जाने लगा है।

आईपीओ का अल्लोत्मेंट कैसे चेक करे।

अगर आप ने भी इस कंपनी के आईपीओ में निवेश किया है और आप इस कंपनी के शेयर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे है तो आप को बता दे की सौंपने ने आज 12 सितम्बर 2024 को शेयर का अलॉटमेंट कर दिया है आप निचे दिए गए तरीके से पता कर सकते है की आप को कंपनी का शेयर आल्लोट हुआ है या फिर नहीं।

आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के वेबसाइट  पर जाकर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप इन आसान स्टेप को फॉलो करके अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

किसने कितना सब्सक्राइब किया।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस  का आईपीओ ओवर आल 63.61 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ।कई मीडिया रिपोर्ट्स और NSE डाटा के अनुसार, इस आईपीओ के लिए नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (NII) की ओर से जबरजस्त डिमांड देखी जा रही है। उन्होंने अब तक अपने हिस्से को 41.51 गुना सब्सक्राइब किया गया है। आज इस आईपीओ के आखरी दिन  क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) ने भी इस आईपीओ में अपनी जबरजस्त रूचि दिखाई और उन्होंने इस आईपीओ को 209.36 गुना सब्सक्राइब कर लिया है। वही खुदरा निवेशकों ने  इसे 7.04 गुना सब्सक्राइब किया है। कर्मचारियों का हिस्सा 2.05 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वही  बजाज हाउसिंग फाइनेंस को एंकर निवेशकों के द्वारा  1,758 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके है।

इस से पहले इन आईपीओ ने पार किया था एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा 

इससे पहले अगस्त, 2024 में 2,830 करोड़ रुपये के प्रीमियर एनर्जीस (Premier Energies) आईपीओ पर 1.48 लाख करोड़ रुपये की बिड लगी थी। वही  नवंबर, 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीस (Tata Technologies) के 3,042 करोड़ रुपये के आईपीओ पर भी 1.56 लाख करोड़ रुपये की बोली लगी थी। और अब इस ग्रुप में बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी शामिल हो चूका है।

यह भी देखे

IPO की अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की आईपीओ की अलॉटमेंट गुरुवार 12 सितम्बर 2024 को होगा और कंपनी के शेयर के लिस्टिंग BSE और NSE पर सोमवार 16 सितम्बर 2024 को होगा।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के बारे में

बजाज हाउसिंग फाइनेंस बजाज ग्रुप की एक कंपनी है जिस कंपनी की स्थापना  साल 2008 में हुई थी। इस कंपनी के CEO मौजूदा समय में अतुल जैन है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस 100% बजाज फाइनेंस की सब्सिडरी कंपनी है। कंपनी के नाम से ही इसके काम के बारे में पता चलता है। कंपनी मुख्य रूप से होम लोने की सेवाएं प्रदान करती है साथ ही कम्पनी ऑफिस, दुकान लेने के लिए भी फाइनेंस लोन  की सेवा प्रदान करती है।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

Exit mobile version