शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए: आज कल शेयर बाजार काफी चर्चा में बना रहता है। अधिकतर लोग शेयर मार्किट के बारे में अक्सर बाते करते रहते है। ऐसे में जो लोग शेयर मार्किट में रूचि नहीं रखते है, या फिर जिनके पास शेयर मार्किट की जानकारी नहीं, उनके मन में भी शेयर मार्किट के प्रति रूचि पैदा हो जाती है, और वो लोग भी शेयर मार्किट में पैसा इन्वेस्ट कर के और पैसा कमाना चाहते है। लेकिन उन्हें पता नहीं होता है की शेयर मॉर्केट क्या है, कैसे काम करता है, उन्हें इन्वेस्ट करना चाहिए की नहीं, और शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने की क्या प्रक्रिया है। अगर आप को भी ये सवाल परेशान करती है तो इस लेख के बाद नहीं करेगी।
How To Invest In Share Market( शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए )?
शेयर मार्किट क्या है ?
शेयर मार्किट में पैसा लगाने से पहले आप को ये पता होना चाहिए की शेयर मार्किट क्या है और ये कैसे काम करता है अगर हम सरल भाषा में समझे तो शेयर मार्किट वो जगह है जहा पर की कंपनी के शेयरों की खरीद और बिक्री होती है यहाँ पर केवल उन्ही कंपनी के शेयरों की खरीद और बिक्री होती है जो कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होती है। इन शेयरों की खरीद विक्री SEBI द्वारा निर्धारित की गई समय पर होती है, वर्तमान में निवेशकों के लिए यह समय सोमवार से शुक्रवार सुबह के 09.15 से लेकर दोपर के 03.30 तक है। साथ ही सावर्जनिक अवकाश के दिन शेयर मार्किट बंद रहता है।
शेयर मार्किट कैसे काम करता है ?
शेयर मार्किट कैसे काम करता है अगर इस बात को हम आशान शब्दों में समझे तो जो कम्पनिया अपने बिज़नेस को बड़ा करना चाहती या फिर जिन्हे अपना बिज़नेस चलाने के लिए पैसो की आवश्यकता होती है। तो कंपनी ये पैसा इकट्ठा करने के लिए शेयर मार्किट में आती है जहा पर की कंपनी के मालिक तथा संचालक अपने कुछ शेयर मार्किट में उतार देते है, जिस शेयर के बदले में उन्हें शेयर मार्किट से पैसा मिल जाता है और वो इस पैसो को कंपनी में लगाते है जिस से की कंपनी तेजी से विकसित हो। कंपनी को यह पैसा छोटे निवेशक, खुदरा निवेशक, घरेलू निवेशक, विदेशी निवेशक तथा अन्य निवेशकों से मिलता है।
शेयर मार्किट में किसे पैसा निवेश करना चाहिए
इस लेख का जो सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है वो यही है। क्योकि आप अकसर लोगो से, सोशल मीडिया पर और अन्य जगहो पर कई लोगो से सुनते होंगे की उन्होंने ने किसी शेयर में निवेश किया और काफी बड़ी मात्रा में मुनाफा कमाया ऐसे में आप के मन में भी लालच आता होगा की क्यों ना शेयर मार्किट में निवेश किया जाये और निवेश कर के पैसा कमाया जाया। लेकिन शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आप को खुद से कुछ सवाल पूछने होंगे की :-
- क्या आप के पास शेयर मार्किट से जुडी जानकारी है? अगर नहीं तो क्या आप शेयर मार्किट से जुडी जानकारी सिखने के लिए तैयार है?
- कही आप दुसरो के दिखावे के कारन तो शेयर मार्किट में नहीं आ रहे है ?
- क्या आप के पास शेयर मार्किट में होने वाली नुकसान सहने की क्षमता है?
- कही आप रातो- रात आमिर बनाने तो इस मार्किट में नहीं आ रहे है ?
- क्या आप के पास एक निक्षित समय है जो आप शेयर मार्किट को दे सकते है ये दिन का कम से कम 1 घंटा भी हो सकता है?
शेयर मार्किट में आने से पहले आप को खुद से ये सभी सवाल जरूर पूछना चाहिए अगर आप को इन सभी सवालों का संतोषजनक उत्तर मिलता है तभी शेयर मार्किट में प्रवेश और निवेश करने के बारे में विचार करे।
शेयर मार्किट में निवेश कैसे करे?
अकाउंट खोले
शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आप को मुख्य रूप से दो प्रकार के अकाउंट खुलवाने की जरुरत होती है पहला ट्रेडिंग अकाउंट और दूसरा डीमैट अकाउंट, इन दोनों अकाउंट के बिना आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है। आज के दौर में ये अकाउंट खुलवाना काफी आसान हो गया है, भारत में कई प्रकार के ब्रोकर है जो ये अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन खोलते है। यह प्रक्रिया अब काफी आसन है आप ये अकाउंट ऑनलाइन कुछ ही मिंटो में खोल सकते है ये अकाउंट खोलने के लिए आप की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए साथ ही आप के पास पैन कार्ड आधार कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना जरुरी है।
ट्रेडिंग अकाउंट: ट्रेडिंग अकाउंट वो अकाउंट होता है जिस अकाउंट के जरिए आप शेयर मार्किट में शेयरों की खरीद और बिक्री करते है।
डीमैट अकाउंट: डीमैट अकाउंट वो अकाउंट होता है जिस अकाउंट में आप के शेयरों को सुरक्षित डिजिटली रूप से रखा जाता है ।
निवेश करने से पहले जानकारी/ शिक्षा ले।
शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आप को शेयर मार्किट के बारे में जानकारी होना चाहिए। अगर नहीं है तो ये जानकारी आप किताबे पढ़ कर , अख़बार पढ़ कर, न्यूज़ इत्यादि देख कर ले सकते है। अगर आप शेयर मार्किट में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप डेली किसी भी प्रतिश्ठित अख़बार का चयन कर सकते है और उसे रोजाना पढ़ कर मार्किट की जानकारी ले सकते है।
निवेश रणनीति तैयार करे
शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आप को निवेश रणनीति जरूर बनाना चाहिए। आप को कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए की अकाउंट खोला और किसी के भी कहने पर कोई भी शेयर ले लिया। शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आप को यह निर्णय लेना होगा की आप को किस प्रकार के शेयरों में निवेश करना है साथ ही आप की रिस्क लेने की क्षमता कितनी है। आप को केवल उन्ही कंपनी में निवेश करना चाहिए जिस कंपनी के बारे में आप को जानकारी हो की कंपनी क्या करती है, उसकी बेलैंस शीट क्या दर्शाता है, कंपनी फायदे में है या फिर नुकसान कर रही है इत्यादि। आसान शब्दों मे आप अपना पैसा वही लगाए जहा पैसे सुरक्षित हो या फिर जहा पर कम रिस्क हो।
धीरे धीरे पैसा इन्वेस्ट करे
अगर आप शेयर मार्किट में नए है तो आप को अपना सारा पैसा एक साथ एक ही कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए। ये आप के लिए नुकसान का सौदा हो सकता है। इसके बजाई आप मार्किट में अपना पैसा धीरे -धीरे निवेश करे साथ ही अलग – अलग क्षेत्र के अलग -अलग कंपनी मे निवेश करे। अगर आप ऐसा करेंगे तो आप मार्किट में सीखेंगे भी और आप को मार्किट में नुकसान होने की भी सम्भाबना कम हो जाएगी।
सही समय पर प्रवेश ले
शेयर बाजार में सही समय पर प्रवेश करना शेयर बाजार की सबसे महत्वपूर्ण मूल बातों में से एक है। अकसर निवेशक इस बात का ध्यान नहीं देते है और नुकसान का सामना कर बैठते है लेनिक आप को यह गलती नहीं करनी है। आप को हमेसा शेयर मार्किट में सही समय पर प्रवेश लेना चाहिए इसका अर्थ है की जब आप शेयर मार्किट में शेयर खरीद और बेच रहे है उस समय मार्किट की क्या स्थिति है वह आप को पता होना चाहिए कही ऐसा तो नहीं की आप जब शेयर खरीद रहे हो उस वक्त वो शेयर काफी ऊँची कीमतों पर मिल रहा है, या फिर वो शेयर आप के खरीदने से पहले ही अपने उच्तम मूल्य पर पहुँच गया हो और अब उसके निचे आने की बारी है । इसीलिए शेयर मार्किट में कभी भी जल्दी बाज़ी ना करे सही समय का इंतज़ार करे और फिर तसल्ली से समझ भुझ कर किसी भी शेयर में निवेश करे।
इन्वेस्ट किये हुए पैसो पर निगरानी रखे।
कई बार नए निवेशक शेयर मार्किट में पैसा निवेश करने के बाद भूल जाते जिस कारन से उन्हें भरी नुकशान उठाना पड़ सकता है लेकिन आप को ये गलती नहीं करनी है बल्कि आप ने जिन कंपनी में अपना पैसा निवेश किया है उस कंपनी का समय समय पर निरक्षण करते रहना चाहिए की कंपनी का शेयर ऊपर उठ रहा है या फिर निचे की और गिर रहा है। कंपनी के द्वारा जारी किये गए रिजल्ट के अनुसार कंपनी को पहले की तुलना में फ़ायदा हुआ है या फिर नुकसान इत्यादि। अगर सब कुछ ठीक चल रहा है तो आप उस कंपनी में बने रह सकते है अन्यथा आप उस कंपनी के शेयर को बेच कर किसी दूसरे कंपनी में निवेश कर सकते है।
People Also Ask Questions?
Q) शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कितना पैसा चाहिए?
A) शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कोई न्यूनतम राशि नहीं है निवेशक अपनी रिस्क के अनुसार पैसा निवेश कर सकते है।
Q) शेयर मार्किट खुलने का समय क्या है?
A) शेयर मार्किट खुलने का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह के 09.15 से दोपहर के 03.30 तक है मार्किट सावर्जनिक अवकाश के दिन बंद रहता है।
Q) बुल मार्किट और बेयर मार्किट क्या होता है?
A) जब शेयर मार्किट उठता है तो उसे बुल मार्किट कहते है और जब गिरता है तो उसे बेयर मार्किट कहते है।
Q) शेयर कैसे ख़रीदे ?
A) शेयर खरीदने के लिए आप को किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवाना होगा। फिर आप उस स्टॉक ब्रोकर के जरिए शेयर खरीद और बेच सकते है।
Q) क्या शेयर मार्किट में पैसा लगाने में जोखिम है।
A) जी है शेयर मार्किट में पैसा लगाना जोखिम से भरा हुआ है जहा पर आप को फ़ायदा और नुकसान दोनों होने की सम्भावना बनी रहती है।
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।