Northern Arc Capital IPO GMP: आज 16 सितम्बर 2024 को नॉर्थेर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ खुला, निवेशकों ने इस आईपीओ में इतना शानदार प्रदर्शन किया की कंपनी का आईपीओ खुलने के पहले घंटे में ही ओवरसब्सक्राइब हो गया, इस वर्ष अभी तक जितनी भी कंपनी ने अपना आईपीओ लाया लगभग सभी कंपनी में निवेशकों ने बढ़ चढ़ कर निवेश किया।
नॉर्थेर्न आर्क कैपिटल खुदरा लोन देने का व्यवसाय करती है। कंपनी मुख्य रूप से MSME (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज) फाइनेंस, माइक्रोफाइनेंस (MFI), कंज्यूमर फाइनेंस, वीइकल फाइनेंस, अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस और एग्रीकल्चर फाइनेंस को सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के आईपीओ को खुदरा निवेशक ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। ग्रे मार्केट में भी काफी मजबूत संकेत देखने को मिल रहे है।
Northern Arc Capital आईपीओ से जुडी जानकारी
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज सोमवार 16 सितम्बर 2024 को खुल गया जहा पर की कंपनी का आईपीओ खुलते ही पहले घंटे में ओवरसब्सक्राइब हो गया कंपनी का यह आईपीओ गुरुवार 19 सितम्बर 2024 तक खुला रहेगा । 20 सितम्बर 2024 को निवेशकों को कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट होगा और 23 सितम्बर 2024 को निवेशकों को पैसे रिफंड किये जायेंगे( जिन्हे शेयर नहीं मिलेगा)। जिस के बाद 24 सितम्बर 2024 को कंपनी के शेयर की BSE और NSE लिस्टेड होगी।
कंपनी का यह आईपीओ 777 करोड़ रुपए का है जहा पर की कंपनी ने इस आईपीओ ने इस का प्राइस बैंड 249-263 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी के आईपीओ का लोट साइज 57 शेयर का है, इस आईपीओ में निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 57 शेयर के लिए बोली लगाने होंगे , जिसके लिए की खुदरा निवेशकों को अधिकतम 14991 रुपए का निवेश करना होगा।
कंपनी का यह आईपीओ 777 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है। इस इश्यू में 500 करोड़ रुपये के 1.9 करोड़ शेयरों और 277 करोड़ रुपये के 1.05 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयरों का कॉम्बिनेशन के तहत निवेशकों के लिए खुला है ।
Northern Arc Capital GMP
नॉर्थेर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी का आईपीओ अनलिस्टेड मार्केट में पहले दिन 175 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जो कैप प्राइस की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक है। जिसे की एक अच्छा रिस्पांस माना जा सकता है।
Northern Arc Capital IPO सब्सक्रिप्शन
कंपनी के आईपीओ ने पहले दिन यानी सोमवार 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर बोलियां लगाईं। जहा पर की यह आईपीओ अब तक 2.87 गुना सब्सक्राइब सब्सक्राइब किया गया। जिसमे रिटेल कैटेगरी ने 3.87 गुना, QIB कैटेगरी ने 0.02 और एनआईआई कैटेगरी ने 4.48 गुना सब्सक्राइब किया है।
इस पब्लिक ऑफर में 30% एंकर इनवेस्टर्स, 20% QIB (qualified institutional buyers), 15% एनआईआई (non-institutional investors) और बाकी 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए आरक्षित है गया है।
Northern Arc Capital कंपनी से जुडी जानकारी।
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2009 में हुई थी मौजूदा समय में आशीष मेहरोत्रा कप्म्पनी के मेनेजिंग डायरेक्टर और CEO है। कंपनी फाइनेंस के क्षेत्र से जुडी हुए कंपनी है। जहा पर की ये विशेष रूप से माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज़ (MSME) फाइनेंस, माइक्रो फाइनेंस, कंज्यूमर फाइनेंस, व्हीकल फाइनेंस, अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस और एग्रीकल्चर, इत्यादि जैसे लोन की सुबिधा प्रदान करती है।
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने मौजूदा फाइनेंशियल वर्ष में मजबूत फाइनेंशियल स्थिति को दर्शाया हैं। कंपनी का रेवेन्यू में 45% का उछाल हुआ हैं। साथ ही कंपनी रेवेन्यू में पिछले दो वर्षो में 108% की मजबूत वृद्धि को दर्शाया है।
कंपनी की लाभ में भी लगातार बृद्धि हुआ है। जहा पर की वित्त वर्ष 2022 में लाभ टैक्स ₹ 1,819.38 लाख रुपए था वो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹ 3,176.93 लाख हो गया हैं , जो की पिछले दो वर्षों में 74.6% की सफल वृद्धि को दर्शाता हैं।
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।