Premier Energies IPO News In Hindi: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार, 27 -अगस्त- 2024 को प्रीमियर एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ खुलने वाला है। ऐसे में निवेशकों के लिए एनर्जी के क्षेत्र से जुड़े कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्ट कर के मुनाफा कमाने का एक अच्छा मौका बन सकता है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 2,830 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आइये जानते है कंपनी से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारिया।
IPO से जुड़ी अहम जानकारी।
कंपनी के बारे में ?
प्रीमियर एनर्जी लिमिटेड कंपनी एक एनर्जी के क्षेत्र से जुडी हुई कंपनी है। कंपनी के संस्थापक का नाम सुरेन्द्र पाल सिंह सलूजा है इन्होने इस कंपनी की अस्थापना सन 1995 में की थी। इस समय कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर चिरंजीव सिंह सलूजा है जो की सन 1997 से कंपनी के साथ जुड़े हुए है। कंपनी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बिफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओ एंड एम सॉल्यूशंस शामिल हैं।
प्रीमियर एनर्जीज भारत की दूसरी सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। खास बात यह है कि वित्त वर्ष 2023-24 में यह अमेरिकी मार्केट की सबसे बड़ी सोलर सेल एक्सपोर्टर थी। इस साल कंपनी ने अमेरिका को कुल 31.2 मिलियन डॉलर का सोलर सेल निर्यात किया था। कंपनी भारत में टाटा पावर सोलर सिस्टम, एनटीपीसी, पैनासॉनिक लाइफ सॉल्यूशंस, शक्ति पंप्स, माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स जैसी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट बेचती है. कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2023-24 में 3143.79 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वित्त वर्ष 2022-23 में इसने कुल 742.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस वित्त वर्ष में कंपनी को 14.41 करोड़ का नुकसान हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी प्रॉफिट में आ गई थी। इसका मुनाफा 231.36 करोड़ रुपये रहा है।
आईपीओ के खुलने की तारीख?
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड कंपनी का आईपीओ मंगलवार, 27 अगस्त 2024 को खुलेंगे और निवेशक 29 अगस्त 2024 तक पैसा लगा सकते है। एंकर निवेशकों इस शेयर में निवेश करने के लिए सोमवार 26 अगस्त 2024 को बोली लगा सकेंगे। कंपनी का आईपीओ गुरुवार 29 अगस्त 2024 को बंद हो जायेगा। आईपीओ बंद होने के बाद शेयर्स की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 सितम्बर 2024 को होंगी।
आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा?
प्रीमियर एनर्जीस लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रहा है. इसमें कंपनी ने 1,291.40 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 1,539 करोड़ रुपये जुटाने जा रही हैं. इस आईपीओ में कुल 6,29,09,198 शेयर्स ऑफर किए गए हैं। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, इसका प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। कंपनी के कर्मचारियों के लिए 22 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट रखा गया है। कोटक महिंद्रा बैंक, जेपी मॉर्गन इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।
आईपीओ इश्यू करने का मुख्य उदेश्य?
आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिटूनेशनल्स बायर्स के लिए , 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टिटूनेशनल्स इन्वेस्टर्स के लिए रिज़र्व है। कंपनी आईपीओ के जरिये हासिल होने वाली आय का उपयोग अपने सब्सिडरी Premier Energies Global Environment Pvt. Ltd. में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। साथ ही हैदराबाद में 4 गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन सेल और 4 गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए पार्ट-फाइनेंसिंग की जाएगी। टॉपकॉन का मतलब है टनल ऑक्साइड पैसिवेटेड कॉन्टैक्ट, जो एक नए प्रकार का सोलर सेल है जिसे अगले पीवी स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जा रहा है।
रिटेल इनवेस्टर्स मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें निवेशकों को कम से कम 33 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं निवेशक अधिकतम 429 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि अधिकतम 193,050 रुपये का निवेश करना होगा।
IPO का ग्रे मार्केट प्राइस?
कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 358 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह एक अनऑफिसियल इकोसिस्टम है, जहां शेयर IPO में अलॉटमेंट से पहले और लिस्टिंग के दिन तक ट्रेड करते हैं। इस दौरान ज्यादातर निवेशक लिस्टिंग वैल्यू का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) को ट्रैक करते हैं।
Premier Energies की फाइनेंसियल इस्थिति?
कंपनी ने जून तिमाही में 1,657 करोड़ रुपए का रेवेन्यू अर्जित किया, जबकि एक साल पहले यह 611 करोड़ रुपए था। तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 198 रुपए करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह 31 करोड़ रुपए था। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन पिछले साल के 12.44% से बढ़कर 22.16% हो गया।
Premier Energies Ltd. IPO के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?
Q.) Premier Energies Limited IPO के खुलने की तारीख?
A.) कंपनी का (IPO) 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा।
Q.) Premier Energies Limited IPO के लिस्टिंग की तारीख?
A.) कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 03 सितम्बर 2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी।
Q.) Premier Energies Limited IPO का प्राइस बैंड क्या है?
A.) Premier Energies के इश्यू का प्राइस बैंड 427-450 रूपये प्रति शेयर है।
Q.) Premier Energies Limited IPO का लोट साइज क्या है?
A.) कंपनी का न्यूनतम लॉट साइज 33 शेयरों का है।
Q.) Premier Energies Limited IPO में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?
A.) खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम एक लोट के लिए 14,850 रुपए का निवेश करना होगा।
Q.) Premier Energies Limited के IPO का आकार क्या है?
A.) Premier Energies Limited IPO का ऑफर साइज 1291.40 करोड़ रुपये का है।
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।