Site icon Bazaar Bulletin

Share Market Today: शुक्रबार को बाजार बंद हुआ भरी गिराबट के साथ जाने कारण।

जाने भारतीय शेयर बाजार में गिराबट के कारन 

जाने भारतीय शेयर बाजार में गिराबट के कारन 

Share Market Today: आज शुक्रबार 06 सितम्बर 2024 को भारतीय शेयर बाजार में भरी गिराबट देखने को मिली। आज के इस गिराबट के साथ बाजार के लगातार तीन से गिराबट का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में निवेशकों में मन में बाजार के प्रति एक डर  भी बैठ गया है की  आखिर क्यों बाजार में  पिछले तीन दिनों से लगातर गिराबट देखने को मिल रही है जहा पर की पिछले दो सप्ताह  काफी तेजी देखने को मिली थी। आइये जानते है कारण जिस ने  बाजार में गिराबट लाई। और किन क्षेत्रो ने किया निराश।

आज शेयर बाजार गिरने का कारन ?

1.) बिदेशी बाजार में भी सुस्ती।

भारतीय शेयर बाजार का गिरने का कारण को बिदेशी शेयर बाजार में गिराबट के साथ जोड़ा जा सकता है। क्योकि पिछले तीन दिन बिदेशी शेयर बाजार के लिया अच्छा नहीं रहा। अगर अमेरिकी शेयर बाजार की बात की जाये तो बाजार के तीनो इंडेक्स गिराबट के साथ बंद हुए।

वही अगर एशिया के शेयर बाजार की, की जाये तो चीन का संघई कम्पोज़िट, जापान की निक्की-225, साउथ कोरिया का कोस्पी, और हांगकांग हैंगसैंग गिराबट के साथ बंद हुआ। जिसका असर हमें आज भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला और आज बाजार में गिराबट देखने को मिली जहा की निफ़्टी-50 आज 292.95(-1.17%) अंको की गिराबट के साथ 24852.93 अंक पर बंद हुआ वही आज सेंसेक्स 1017.23(-1.24%) अंको की गिराबट के साथ 81183.93 अंको पर बंद हुआ।

2) अमेरिकी इकोनॉमी में बदलाव के असंका 

जुलाई महीने में अमेरिका में बेरोगारी दर सबसे निचले अस्तर पर रहा जो की पिछले तीन सालो का सबसे निचला अस्तर है। जिस से के अमेरिकी श्रम बाजार में मंदी कीआशंका जताई जा रही है। साथ ही  आज अमेरिका में रोजगार से जुड़ा अहम् डाटा आने वाला है, जिसका असर की अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के ब्याज दरों पर देखने को मिल सकता है, फेडरल रिज़र्व की इसी महीने बैठक होने वाली है, ऐसे में निवेशक कोई बड़ा रिस्क लेने से डर रहे है।निवेश मार्किट में निवेश करने की बजाय निवेश बाजार से निकल रहे है। जिसका  असर की बाजार पर साफ तौर से देखने को मिल रहा है।

3) मार्किट का वैल्यूएशन अधिक होना 

मार्किट के जो एक्सपर्ट्स है उनका मानना है की भारतीय शेयर बाजार में इस वक़्त ऊंचा वैल्यूएशन देखने को मिल रहा है। खासकर के स्माल कैप और मिड कैप में, एक्सपर्ट्स का मानना  होता है की जब भी बाजार में ऊँचा वैल्यूएशन होता है तो एक करेक्शन आता है जिसमे गिराबट देखने को मिलती है। ऐसे में बज़ार की रफ़्तार थोड़ी धीरे हो सकती है। या फिर बाजार निचे की तरफ रुख करता है।

4) निवेशकों के द्वारा  प्रॉफिट की बुकिंग करना।

पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में  लागर 14 दिनों की बढ़त देखने को मिली जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड भी रहा। लगातार मार्किट में बढ़त के बाद निवेश प्रॉफिट बुक करने की और देख रहे है।और सोच  रहे है की इस बढे हुए बाजार से कुछ पैसा ले कर जाया जाये।

5) किन क्षेत्रो में रही गिराबट 

आज भारतीय शेयर बाजार के लगभग सभी क्षेत्रो में गिराबट देखने को मिली जिन में की कुछ क्षेत्रो में काफी अधिक गिराबट देखने को मिली वे क्षेत्र में शामिल है फाइनेंस, टेक्सटाइल, FMCG, कैपिटल गुड, सीमेंट, बैंक इत्यादि।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

 

 

 

Exit mobile version