Site icon Bazaar Bulletin

Shree Tirupati Balajee IPO: खुलते ही पहले दिन कंपनी ने लगाई छलांग जाने GMP

Northern Arc Capital IPO GMP

Northern Arc Capital IPO GMP

Shree Tirupati Balajee IPO: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 05 सितम्बर 2024 को श्री तिरुपति बालाजी एग्रो लिमिटेड कंपनी का  आईपीओ खुल चूका है। कंपनी का यह आईपीओ लगभग 170 करोड़ रुपए का है।आईपीओ के खुलते ही निवेशकों ने इस शेयर में अपनी रूचि दिखाई और बढ़ चढ़ कर इस कंपनी के आईपीओ में निवेश किया जिसका परिणाम ये रहा की आज पहले दिन की ट्रेडिंग बंद होने तक इस कंपनी का आईपीओ 6.36 गुना सब्सक्राइब हो चूका था। क्या आप ने लिया इस कंपनी का आईपीओ? अगर नहीं लिया है तो निवेश करने से पहले जान ले कंपनी के बारे में।

Shree Tirupati Balajee Agro Limited IPO GMP

कैसा रहा पहला दिन?

Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company के IPO में  पहले दिन काफी मजबूत स्थिति में दिखी , जहा पर इस का आईपीओ  6.36 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जो की साफ तोर पर यह दर्शाता है की निवेशकों में इस कंपनी के शेयर के प्रति मजबूत विश्वास और बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया  है।

कंपनी के आईपीओ में पहले दिन अच्छी मांग देखने  मिली, जहा पर की  आईपीओ का कुल 6.36 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने 4.46 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 5.25 गुना, और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) ने 7.92 गुना सब्सक्रिप्शन किया, जो एक अच्छे संकेत की और इसरा करते है।

कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट 10 सितम्बर को होगी साथ ही शेयर की  12 सितम्बर 2024 को  की बसे BSE और NSE पर लिस्टेड होने की सम्भावना है ।

GMP से मिल रहे है अच्छे संकेत

श्री तिरुपति बालाजी (Shree Tirupati Balajee) के गैर-लिस्टेड शेयर आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर देखने को मिला।  श्री तिरुपति बालाजी के शेयर प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर 25 रुपये या 30.12 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। पॉजिटिव ग्रे मार्केट प्रीमियम अक्सर पब्लिक इश्यू के अनुकूल बाजार भावना के साथ-साथ अच्छे  लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा ?

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के10 रुपए वाली फेस वैलु के इस आईपीओ  का प्राइस बेंड  78-83 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी के आईपीओ का लोट साइज 180 शेयर का है इस आईपीओ में निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 180 शेयर लेने होंगे, जिसके लिए की  खुदरा निवेशकों को अधिकतम 14940 रुपए का निवेश करना होगा। अगर खुदरा निवेसक इस कंपनी में और निवेश करने चाहते है तो उन्हें 180 के मल्टीप्ल में ही शेयर लेने होंगे।

खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लोट यानि 2340 शेयर के लिए बोली लगा सकते है जहा पर की उन्हें अधिकतम 194220 रुपए का निवेश करना होगा।

यह ऑफर बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के द्वारा  किया जा रहा है, जिसमें करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए , 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है रखा गया है।

आईपीओ इश्यू करने का मुख्य उदेश्य?

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी आईपीओ  से प्राप्त पैसो  का उपयोग पुराने कर्जा चुकाने, सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश करने , तथा  पूंजी जरूरतों को पूरा करने और अन्य  सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। जो की कंपनी की विकाश में सहायक हो और कंपनी तेजी से विकाश कर सके।

आईपीओ के रजिस्ट्रार 

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आईपीओ को में पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज और यूनिस्टोन कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।

कंपनी क्या करती है 

कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट से मिली जॉनकारी के अनुसार श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड भारतीय घरेलू बाजार में FIBC के सबसे मजबूत निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं में से एक है और सबसे तेजी से बढ़ते निर्यातकों में शामिल है।

श्री तिरुपति बालाजी भारतीय घरेलू बाजार और विदेशों में फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर (एफआईबीसी) यानी बड़े फ्लेक्सिबल बैग और अन्य इंडस्ट्रीयल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स जैसे  की बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और नैरो फैब्रिक टेप के निर्माण और बिक्री आदि का व्यापर करती है।

 

कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति 

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का  वित्त वर्ष 2024 में 36.1 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ था। अगर हम वित्त वर्ष 2024 के लाभ की तुलना पिछले वित्त वर्ष 2023 से करे तो। वर्ष 2024 का लाभ 2023 की तुलना में 74.1 प्रतिशत अधिक रहा। कंपनी ने वर्ष 2024 में अपने रेवेन्यू को बढ़ाया साथ ही अपने खर्चो को भी कम  किया। कंपनी का रेवेन्यू वर्ष 2024 में 13% बढ़कर 540 करोड़ रुपये हो गया।

People Also Ask Questions?

 

Q.) Shree Tirupati Balajee Agro Limited IPO के खुलने की तारीख?

A.) कंपनी का (IPO) 05 सितम्बर 2024 को खुलेगा।

Q) Shree Tirupati Balajee Agro Limited IPO के बंद होने  की तारीख?

A) कंपनी का (IPO) 09 सितम्बर 2024  को बंद होगा।

Q) पहले दिन Shree Tirupati Balajee का  आईपीओ कितना गुना सब्सक्राइब हुआ?

A) पहले दिन कंपनी का आईपीओ 6.36 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।

Q) पहले दिन Shree Tirupati Balajee का  आईपीओ सब्सक्रिप्शन का डिटेल?

A) कंपनी के आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने 4.46 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 5.25 गुना, और खुदरा व्यक्तिगत   निवेशकों (RIIs) ने 7.92 गुना सब्सक्रिप्शन किया

Q.) Shree Tirupati Balajee Agro Limited IPO के लिस्टिंग की तारीख?

A.) कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 12 सितम्बर  2024 को BSE और  NSE पर होगी।

Q.) Shree Tirupati Balajee Agro Limited IPO का प्राइस बैंड क्या है?

A.) Shree Tirupati Balajee Agro के इश्यू का प्राइस बैंड 78-83 रूपये प्रति शेयर है।

Q.) Shree Tirupati Balajee Agro Limited IPO का लोट साइज क्या है?
A.) कंपनी का न्यूनतम एक लॉट साइज 180 शेयरों का है।

Q.) Shree Tirupati Balajee Agro Limited IPO में अधिकतम लोट साइज क्या है?

A) कंपनी में अधिकतम आप 13 लोट के लिए अप्लाई कर सकते है।

Q.) Shree Tirupati Balajee Agro Limited IPO में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?

A.) खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ के 1 लोट के लिए 14940 रुपए का निवेश करना होगा।

Q.) Shree Tirupati Balajee Agro Limited के IPO का आकार क्या है?

A.) Shree Tirupati Balajee Agro IPO का ऑफर साइज 169.65 करोड़ रुपये का  है।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

 

 

Exit mobile version