Site icon Bazaar Bulletin

Narendra Modi Birthday: आज 74 वर्ष के हो गए पीएम मोदी, नागरिको को मिलेगा तौफा! जाने ?

Narendra Modi Birthday: आज 74 वर्ष के हो गए पीएम मोदी, नागरिको को मिलेगा तौफा! जाने ?

Narendra Modi Birthday: आज 74 वर्ष के हो गए पीएम मोदी, नागरिको को मिलेगा तौफा! जाने ?

Narendra Modi Birthday: आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है। आज पीएम मोदी 74 वर्ष के हो गए है। इनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में  हुआ था। नरेंद्र मोदी 26, मई 2014 से भारत के  प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है।

आज नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर तीन राज्यों का दौरा  करने वाले है। वे इस दौरा की शुरुआत काशी से करने वाले है वो सुबह सबसे पहले काशी जायेंगे, जिसके बाद वे  ओडिशा के भुवनेश्वर जायेंगे, जहां पर की  पीएम महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। और शाम को पीएम नागपुर का दौरा करेंगे। आये जानते है पीएम मोदी के जन्मदिन से जुडी कुछ विषेस बाते।

 लगातार तीन बार पीएम बनने का रिकॉर्ड 

साल 2024 में जित की हैट्रिक के साथ, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार पीएम बनने बाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए नरेंद्र मोदी  लगातार  2014, 2019 और 2024 के आम चुनावों में जीत हासिल कर लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

इन के आलावा भारत में लगातार तीन बार प्रधान मंत्री बनाने वाले व्यक्ति पंडित जवाहर लाल नेहरू जी थे, जिन्होंने ने की सन्न 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में शानदार जीत के साथ लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। पंडित जवाहर लाल नेहरू 16 साल और 286 दिनों तक सत्ता में रहे थे जो भारतीय राजनीति में सर्वाधिक है।

पीएम मोदी लगातार 23 वर्षो से सत्ता में

नरेंद्र मोदी जी पिछले 23 वर्षो से लगातर भारतीय सत्ता में बने हुए है जहा पर की वे 07 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख़्यमंत्री थे उसके बाद 26 मई 2014 से अभी तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में सेवाएं दे रहे है।

पीएम मोदी को अभिनय में थी  रूचि 

नरेंद्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने से पहले साल 2013 में,  उनके जीवन पर एक किताब लिखी गई थी। जिस  किताब का नाम था ‘द मैन ऑफ द मोमेंट: नरेंद्र मोदी ‘. है। इस किताब को एमवी कामथ और कालिंदी रंदेरी (MV Kamath And Kalindi randeri) ने लिखा था। इस किताब के एक लेख में  बताया गया है कि बचपन में पीएम मोदी की अभिनय और नाटक में बहुत रुचि थी। वह अक्सर अपने स्कूल में होने वाले नाटकों में हिस्सा  लिया करते।

पीएम मोदी का आज करेंगे अहम् दौरा, करेंगे योजना का शुरुआत

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी अपने जन्म सिन पर तीन राज्यों का दौरा करने वाले है। जो की इस प्रकार है।

काशी से होगी शुरुआत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन की इस शुभ अवसर पर अपनी यात्रा का शुरुआत काशी दौरा से करेंगे वे सबसे पहले सुबह में काशी जायेंगे । जहा पर की वे काशी के विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर सकते हैं, और कुछ अहम् मीटिंग करेंगे। जिसके बाद की वो ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए निकल जायेंगे।

काशी के बाद  पहुंचेंगे भुवनेश्वर

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी काशी के बाद ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचेंगे। जहां पीएम सुबह 11 बजे PMAY-URBAN योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद  पीएम मोदी  भुवनेश्वर में ओडिसा सर्कार की स्कीम वो सुभद्रा योजना का शुभ आरंभ करेंगे।

ये योजना महिलाओं के लिए तैयार की गई इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष  की उम्र वाली करीब एक करोड़ महिलाओं को पांच साल तक हर साल 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के शुभ आरम्भ से हर एक महिला को कुल 50,000 रुपये की सहायता मिलेगी। इस स्कीम के तहत सहायता राशि 10,000 रुपये दो किस्तों में दी जाएगी जो की हर साल  रक्षाबंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ को मिलेगा।

शाम में नागपुर का दौरा करेंगे।

आज पीएम  मोदी अपने जन्मदिन से अवसर पर साम का दौरा नागपुर का करेंगे। जहा पर की वे तीसरे कार्यकाल में पीएम बनने के बाद पहली बार जा रहे है। नागपुर में कुछ अहम् मीटिंग इत्यादि करने के बाद वो पुनः पीएम आवाश लौट जायेंगे ।

पीएम मोदी के जन्मदिन के इस अवसर पर NDA के कार्यकर्ताओ  में जबरजस्त उत्साह है, सभी अपने अपने तरीके से पीएम मोदी का जन्मदिन माना रहे है कोई पूजा अर्चना कर रहा है तो कोई उनके लम्बी उम्र का कामना कर रहा है।

साथ ही नरेंद्र मोदी को विश्व के हर जगह से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही है।

आज नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के साथ साथ NDA के तीसरे कार्यकाल का 100 व दिन भी है।

Exit mobile version