Site icon Bazaar Bulletin

Bajaj Housing Finance Listing Price: रिकॉर्ड115% के उछाल पर लिस्ट हुआ कंपनी का शेयर! जाने पराइज

Bajaj Housing Finance Listing: कंपनी का शेयर लिस्ट होते ही....?

Bajaj Housing Finance Listing: कंपनी का शेयर लिस्ट होते ही....?

Bajaj Housing Finance Listing Price: अगर आप ने भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में आवेदन किया था और आप उन भाग्यशाली निवेशकों में से है जिन्हे की  इस कंपनी का आईपीओ अलॉट हो चूका है और बेसब्री से कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग होने का इंतज़ार कर रहे हो तो आज आप के इंतज़ार की घडिया खत्म हो गई क्योकि  बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर आज 16 सितम्बर 2024 को  होने वाली है, जहा पर कंपनी ने  शेयर का बैंड प्राइस 66-70  रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया था। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 6560 करोड़ की मांग की थी।

कंपनी ने  इस आईपीओ  में  कुल 937,142,858 शेयरों के लिए बोलियां की मांग की थी । जिसके  तहत बजाज  हाउसिंग  3,560 करोड़ रुपये के 508,571,429 फ्रेस शेयर जारी किया था , और 3000 करोड़ रुपये के 428,571,429 शेयरों को बोली के लिए पेश किया था।

Bajaj Housing Finance Listing Price Live

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ने स्टॉक मार्किट में जबरजस्त लिस्टिंग ली जिसका जी पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था। कंपनी के 66-70 रुपए  प्राइस बैंड वाले प्रति शेयर की लिस्टिंग NSE पर 115% की उछाल के साथ लगभग 150 रुपए पर खुला। शेयर ने खुलते ही और तेजी दिखाई और अगले दो मिनटों में शेयर ने लगभग 161 का अकड़ा छू लिया फिर हलाकि की थोड़ी से गिराबट हुए और शेयर टूट कर फिर से अपने ओपनिंग प्राइस 151 के अस पास आ गया।

लेकिन फिर शेयर ने ऊपर की और रुख किया और बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर NSE पर 10:22 बजे लगभग 158 अंको पर ट्रेड कर रहा था।

आज भारतीय शेयर बाजार बंद होते समय बजाज हाउसिंग फाइनेंस  का आईपीओ 10 प्रतिसत की ऊपर सर्किट बढ़त के साथ 164.99 रुपए पर बंद हुआ। इस  कंपनी के शेयर में ऊपर सर्किट लगने की सम्भावना पहले से ही बनी हुए थी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की इस शानदार लिस्टिंग की पहले से ही सम्भावना बानी हर थी। क्यों की शेयर के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर बोलिया लगाई थी। जो की एक रिकॉर्ड बन चूका है।

Bajaj Housing Finance ने तोड़े रिकॉर्ड:

बजाज फाइनेंस की सब्सिडरी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 09 सितम्बर 2024 को आवेदन के लिए  खुला था और 11 सितम्बर 2024 को कंपनी का आईपीओ बंद हो गया था। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 6560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती थी जहा पर की कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर था।

लेकिन निवेशकों ने इस कंपनी में जमकर निवेश किया और इस कंपनी को अभी तक भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सबसे ज़्यदा बिड प्राप्त करने वाली कंपनी बना दिया। जहा पर कंपनी ने 6560 करोड़ रुपए की मांग की थी वही पर कंपनी को आईपीओ बिड के जरिए 03 लाख करोड़ से भी अधिक पैसा प्राप्त हुआ। जो की एक रिकॉर्ड बन चूका है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ से पहले सबसे ज़्यदा बिड प्राप्त करने का रिकॉर्ड टाटा ग्रुप के कंपनी (टाटा टेक्नोलॉजी) के पास था।  नवंबर, 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीस (Tata Technologies) ने  3,042 करोड़ रुपये की मांग आईपीओ  के जरिए की थी, वहा  पर निवेशकों ने  1.56 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

जाने आज आने वाले आईपीओ के बारे में 

कैसा रहेगा कंपनी का लिस्टिंग 

अगर हम बजाज फाइनेंस के आईपीओ की लिस्टिंग की बात करे तो, कंपनी के शेयर की लिस्टिंग काफी ही सफल होने वाली है, आज इस बात की पूरी उम्मीद है की कम्पनी का शेयर लिस्ट होते ही धूम मचाये और ये भी  हो सकता है की शेयर की लिस्टिंग होते ही अपर सर्किट लग जाए।

Bajaj Housing Finance कंपनी के बारे में 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस बजाज ग्रुप की एक कंपनी है जिस कंपनी स्थापना  साल 2008 में की गई  थी। इस कंपनी के CEO मौजूदा समय में अतुल जैन है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस 100% बजाज फाइनेंस की सब्सिडरी कंपनी है। कंपनी  मुख्य रूप से होम लोने की सेवाएं प्रदान करती है साथ ही कॉरपोरेट ऑफिस, दुकान लेने के लिए भी फाइनेंस लोन  की सेवा प्रदान करती है।

कंपनी यह लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी देती है (LAP) जिसका अर्थ होता है की लोन किसी भी प्रकार के संपत्ति को  गिरवी रख कर दिया जाता है। जिसे की एक प्रकार से सुरक्षित लोन भी माना जा सकता  है।

कंपनी को  नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ साल 2015 में रजिस्टर्ड किया गया था।  इसके बाद साल 2018 से ये कंपनी मॉर्गेज लोन या लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टीज देने के काम में लगी हुई है। मौजूदा समय में कंपनी के पास 20 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 174 स्थानों पर 215 ब्रांचों का फैला हुआ नेटवर्क है।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

 

Exit mobile version