Northern Arc Capital IPO: सोमवार 16 सितम्बर 2024 को नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ ले कर आ रही है। यह आईपीओ 777 करोड़ रुपए का है जहा की आईपीओ का प्राइस बैंड 249-263 रुपए निर्धारिक किया गया है। यह कंपनी एक फाइनेंस के क्षेत्र से जुडी हुई कंपनी है। जो की लोन इत्यादि की सेवाएं प्रदान करती है।
हल ही के पिछले सप्ताह में फाइनेंस के क्षेत्र से जुडी कंपनी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ आया था जिसमे की निवेशकों ने भरी मात्रा में निवेश किया और आईपीओ का जबरजस्त ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ जहा पर कंपनी ने 6560 करोड़ रुपए की आईपीओ की मांग की थी वही कंपनी को 3 लाख करोड़ से भी अधिक पैसा प्राप्त हुआ जो की भारतीय शेयर बाजार में आज तक के इतिहास में सबसे ज़्यदा आईपीओ के जरिए पैसा प्राप्त करने वाली कम्पनी बन गई। ( जाने बजाज हाउसिंग फाइनेंस की लिस्टिंग)
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड भी फाइनेंस के क्षेत्र से जुडी कंपनी है, इसीलिए इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है की इस कंपनी के आईपीओ में भी निवेशक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे जिस से की कंपनी के आईपीओ की मांग बढ़ने की उम्मीद है। अगर आप भी बजाज फाइनेंस का आईपीओ लेने से चूक गए है, और आप फाइनेंस के क्षेत्र में निवेश करना चाहते है तो ये आप के लिए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। लेकिन कंपनी में निवेश करने से पहले आप को कंपनी से जुडी जानकारी के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
Northern Arc Capital IPO
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी के बारे में
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2009 में हुई थी मौजूदा समय में आशीष मेहरोत्रा कप्म्पनी के मेनेजिंग डायरेक्टर और CEO है। कंपनी फाइनेंस के क्षेत्र से जुडी हुए कंपनी है जहा पर की ये विशेष रूप से माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज़ (MSME) फाइनेंस, माइक्रो फाइनेंस, कंज्यूमर फाइनेंस, व्हीकल फाइनेंस, अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस और एग्रीकल्चर, इत्यादि जैसे लोन की सुबिधा प्रदान करती है।
31 मार्च 2024 तक, कंपनी ने पूरे भारत में 101.82 मिलियन से अधिक लोगों तक अपनी सेवाएं पहुचाइ, जहा पर की कंपनी ने 1.73 ट्रिलियन से अधिक की फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान की हैं। 31 मार्च 2024 तक, कंपनी के पास लगभग 2,695 स्थायी कर्मचारी कार्यरत थे।
नॉर्थर्न आर्क के IPO की खुलने की तारीख।
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 16 सितम्बर 2024 को खुलेगा और गुरुवार 19 सितम्बर 2024 को बंद हो जायेगा। आईपीओ बंद होने के बाद 20 सितम्बर 2024 को निवेशकों को कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट होगा और 23 सितम्बर 2024 को निवेशकों को पैसे रिफंड किये जायेंगे( जिन्हे शेयर नहीं मिलेगा)। साथ ही 24 सितम्बर 2024 को कंपनी के शेयर की BSE और NSE लिस्टेड होने की सम्भावना है।
नॉर्थर्न आर्क के IPO का प्राइस बैंड क्या होगा ?
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी के 10 रुपए वाले फेस वेल्यू के इस आईपीओ का प्राइस बेंड 249-263 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी के आईपीओ का लोट साइज 57 शेयर का है, इस आईपीओ में निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 57 शेयर लेने होंगे, जिसके लिए की खुदरा निवेशकों को अधिकतम 14991 रुपए का निवेश करना होगा। अगर खुदरा निवेसक इस कंपनी में और निवेश करने चाहते है तो उन्हें 57 के मल्टीप्ल में ही शेयर लेने होंगे।
वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 741 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। जिसके लिए निवेशकों को अधिकतम 194,883 रुपए निवेश करने होंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए लगभग 777 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
इस आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए , 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है रखा गया है।
यह आईपीओ 777 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू में 500 करोड़ रुपये के 1.9 करोड़ शेयरों और 277 करोड़ रुपये के 1.05 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयरों का कॉम्बिनेशन के तहत निवेशकों के लिए खुलेगा।
नॉर्थर्न आर्क को IPO इश्यू करने का मुख्य उदेश्य?
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त पैसो का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य की लिए करेगी। जहा पर की वे भविष्य में अपने नए और पुराने ग्राहकों को अधिक से अधिक लोन की सुबिधा प्रदान कर सकेगी।
आईपीओ के रजिस्ट्रार
ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड , एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकिकैफीन टेक्नोलॉजीज लिमिटे रजिस्ट्रार है।
नॉर्थर्न आर्क कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति?
नॉर्थर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने मौजूदा फाइनेंशियल वर्ष में मजबूत फाइनेंशियल स्थिति को दर्शाया हैं। कंपनी का रेवेन्यू में 45% का उछाल हुआ हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में के बीच टैक्स ( प्रॉफिट आफ्टर टैक्स ) के बाद लाभ 31% तक बढ़ गया हैं। कंपनी की संपत्ति में भी विशेष रूप से वृद्धि देखी गई है, जो वित्त वर्ष 2022 में ₹79,741.16 लाख रुपए थी जी की वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹1,17,076.59 लाख हो गई है, जो की दो वर्षों में लगभग 46.8% की वृद्धि का दर्शाता हैं।
कंपनी के रेवेन्यू में भी वृद्धि हुई है, विशेष रूप से वित्त वर्ष 2024 में । कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में ₹9,165.45 लाख रुपए था जो की वित्त वर्ष 2024 बढ़कर ₹19,060.33 लाख हो गया है , जो की पिछले दो वर्षों में 108% की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के रेवनु में 45% की बृद्धि देखि गई।
कंपनी की लाभ में भी लगातार बृद्धि हुआ है। जहा पर की वित्त वर्ष 2022 में लाभ टैक्स ₹ 1,819.38 लाख रुपए था वो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹ 3,176.93 लाख हो गया हैं , जो की पिछले दो वर्षों में 74.6% की सफल वृद्धि को दर्शाता हैं।
साथ ही कंपनी की उधार में भी बृद्धि देखने को मिली। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के ऊपर कुल उधार ₹ 59,829.58 लाख रुपए था जो की वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹ 90,477.56 लाख हो गए हैं । हलाकि कंपनी ने पिछले दो वर्षो में संपत्ति और लाभप्रदता में बृद्धि किया हैं जिस कारन से की इस उधार को सकारात्मक तौर पर देखा जा सकता हैं।
ये भी देखे :-
Arkade Developers IPO: 16 सितम्बर को रियल एस्टेट कंपनी का आ रहा है 410 करोड़ का आईपीओ
Northern Arc Capital IPO Related Questions?
Q.) Northern Arc Capital IPO के खुलने की तारीख?
A.) कंपनी का (IPO) 16 सितम्बर 2024 को खुलेगा और 19 सितम्बर 2024 को बंद होगा।
Q.) Northern Arc Capital IPO के लिस्टिंग की तारीख?
A.) कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 24 सितम्बर 2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी।
Q.) Northern Arc Capital IPO का प्राइस बैंड क्या है?
A.) Northern Arc Capital IPO के इश्यू का प्राइस बैंड 249-263 रूपये प्रति शेयर है।
Q.) Northern Arc Capital IPO का लोट साइज क्या है?
A.) कंपनी का न्यूनतम लॉट साइज 57 शेयरों का है।
Q.) Northern Arc Capital IPO में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?
A.) खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ के 1 लोट के लिए 14991 रुपए का निवेश करना होगा।
Q.) Northern Arc Capital IPO का आकार क्या है?
A.) Northern Arc Capital IPO का ऑफर साइज 777 करोड़ रुपये का है।
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।