Stock Market Holiday: 26 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी पर बंद रहेगा शेयर मार्किट? देखे हॉलिडे लिस्ट

26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर स्टॉक मार्किट बंद रहेगा या फिर खुला रहेगा?

जैसा की आप को पता है की भारतीय शेयर बाजार में पांच दिनों का कारोबार होता है जो की सोमवार से शुक्रवार है साथ ही दो दिन शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। इन दो दिनों में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होती है। साप्ताहिक अवकाश के आलावा बाजार कुछ नेशनल और कल्चरल फेस्ट्रीवल के मौको पर भी बंद रहता है ।

हर साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 26 अगस्त, 2024 सोमवार को पड़ रही है। इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5,251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। RBI के एनुअल बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 26 अगस्त को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसी कारन से , निवेशकों को यह सवाल परेशान कर  रहा है कि क्या सोमवार को बाजार खुलेंगे या फिर बंद रहेंगे ?

कृष्ण जन्माष्टमी  के अवसर पर खुले रहेंगे भारतीय शेयर बाजार

बीएसई(BSE) और एनएसई(NSE) की वेबसाइट पर उपलब्ध शेयर मार्केट के  छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार अगस्त में केवल एक ट्रेडिंग हॉलीडे है, जो  की 15 अगस्त 2024 को पड़ा था। 15 अगस्त 2024 के बाद अगला ट्रे़डिंग हॉलीडे 2 अक्टूबर 2024 को गाँधी जयंती के अवसर पर है। इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह सोमवार को खुला रहेगा। दूसरे शब्दों में, जन्माष्टमी 2024 को शेयर बाजार में ट्रेडिंग हॉलीडे नहीं है। सोमवार को बीएसई और एनएसई में कामकाज अपने समय अनुसार सामान्य रूप से चलेगा। अगर आप इस बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आप बीएसई(BSE) और एनएसई(NSE) की वेबसाइट पर जाकर छुट्टियों की अन्य जानकारी पा सकते है।

2024 में आने वाली छुट्टियों की जानकारी

भारतीय शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार , इस साल (2024) में कुल 16 ट्रेडिंग हॉलिडे है। इन 16 छुट्टियों में से अब तक 12 छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं। भारतीय  शेयर मार्किट में जो पिछला छुट्टी था वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर था । 15 अगस्त 2024 के बाद चालू वर्ष में शेयर बाजार में केवल  चार छुट्टियां ही  बची हैं। भारतरीय शेयर बाजार में आने वाले जो चार छुट्टिया है वो कुछ इस प्रकार से है  2 अक्टूबर 2024 (महात्मा गांधी जयंती), 1 नवंबर 2024 (दिवाली/लक्ष्मी पूजन), 15 नवंबर 2024 (गुरु नानक जयंती), और  साल का आखरी छुट्टी 25 दिसंबर 2024 (क्रिसमस) के अवसर पर शेयर बाजार  बंद रहेंगे।

साल 2024 में शेयर बाजार में छुट्टियों की लिस्ट (NSE के अनुसार)

 

Sr. No Date Day Description
1 22-Jan-2024 सोमवार स्पेशल हॉलिडे
2 26-Jan-2024 शुक्रवार गणतंत्र दिवस
3 08-Mar-2024 शुक्रवार महाशिवरात्रि
4 25-Mar-2024 सोमवार होली
5 29-Mar-2024 शुक्रवार गुड  फ्राइडे
6 11-Apr-2024 गुरुवार ईद -उल -फ़ित्र  (रमदान ईद )
7 17-Apr-2024 बुधवार श्री  राम  नवमी
8 01-May-2024 बुधवार महाराष्ट्र  डे
9 20-May-2024 सोमवार जनरल  पार्लियामेंट्री  एलेक्शंस
10 17-Jun-2024 सोमवार बकरी  ईद
11 17-Jul-2024 बुधवार मुहर्रम
12 15-Aug-2024 गुरुवार सवतंत्रा दिवस /पारसी   नई  ईयर
13 02-Oct-2024 बुधवार  महात्मा  गाँधी  जयंती 
14 01-Nov-2024 शुक्रवार दिवाली  लक्समी  पूजन *
15 15-Nov-2024 शुक्रवार प्रकाश  गुरपुरब  श्री  गुरु  नानक  देव 
16 25-Dec-2024 बुधवार  क्रिसमस 

Note:- जिन अवकासो को हाईलाइट किया गया है वो सवी अवकाश आने बाकि है।

भारतीय शेयर बाजार की पिछले सप्ताह की स्थिति

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दौरान सपाट रहने के बावजूद बढ़त के साथ बंद हुए है । निफ्टी 50 इंडेक्स 24,823 पर बंद हुआ, जिसमें साप्ताहिक रूप से 283 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 0.80 प्रतिशत या 650 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 81,086 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी इंडेक्स ने लगभग 0.83 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की और 50,933 पर बंद हुआ है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top