Vedanta Dividend: निवेशकों को मिलने वाला है 20 रुपए प्रति शेयर डिविडेंट।

Vedanta Dividend: वेदांत कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डयरेक्टर्स ने 02 सितम्बर 2024 को हुए बैठक में  तीसरे अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया ये डिविडेंट की राशि 20 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी ने इस साल इस से पहले भी दो बार अंतरिम डिविडेंट देने का एलान कर चुकी है जो की 11 रुपए और 04 रुपए प्रति शेयर था।

निवेशकों को मिलने वाला है 20 रुपए प्रति शेयर डिविडेंट
निवेशकों को मिलने वाला है 20 रुपए प्रति शेयर डिविडेंट

 

वेदांत ने किया डिविडेंट देने का एलान

अगर आप भी वेदांत कंपनी के निवेशक है तो कंपनी की तरफ से आप के लिए एक अच्छी खबर है क्योकि 02 सितम्बर 2024 को हुए वेदांत लिमिटेड की बैठक में कंपनी के डायरेक्टर्स ने 1 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए सभी वेदांत लिमिटेड के निवेशकों को 20 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंट देने का एलान  किया है। कंपनी इस वर्ष अभी तक दो बार अंतरिम डिविडेंट दे चुकी है जो की 11 रुपए और 04 रुपए प्रति शेयर था अगर हम इस वर्ष के कंपनी के द्वारा जारी की गई तीनो बार के डिविडेंट का योग करते है तो ये 35  रुपए प्रति शेयर  होता है। इस बार कंपनी के द्वारा जारी की गई डिविडेंट, अप्रैल 2023 के बाद सबसे अधिक है जोकि अप्रैल 2023 में 20.5 रुपए था। स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के अनुसार इस तीसरे अंतरिम डिविडेंट के लिए  10 सिंतबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।  डिविडेंड के भुगतान करने के लिए   कंपनी को  कुल 7,821 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।

मौजूदा हिस्सेदारी  के हिसाब से कंपनी की प्रमोटर इकाई वेदांता रिसोर्सेज को कुल 4,409 करोड़ रुपये का  भुगतान किया जाएगा यह भुगतान कंपनी के द्वारा जारी की गई तीसरे अंतरिम डिविडेंट के कारन होगा । 20 जुलाई 2024 के अनुसार , वेदांता लिमिटेड में वेदांता रिसोर्सेज की 56.38% की  हिस्सेदारी थी। कंपनी के पास मौजूदा समय में  17.4 लाख छोटे निवेशक हैं। छोटे निवेशकों का अर्थ उन निवेशकों से जिन का जून के तिमाही मेंऑथराइज्ड कैपिटल 2 लाख रुपए से कम  था।

कंपनी की पहली तिमाही के परिमाण।

कंपनी के अनुसार जारी की गई परिणाम में कंपनी ने अप्रैल 2024 से जून 2024 के बिच अपने लाभ को  54 प्रतिशत से बढ़ाया है जो की कुल लाभ को 5095 करोड़ तक पहुंचाता है। अगर कंपनी के रेवेन्यू की बात की जाये तो वह 06 प्रतिशत के बृद्धि के साथ 35,764 करोड़ पर पहुंचा है।

वेदनता के शेयर की स्थिति।

सोमवार को वेदांत कंपनी का शेयर NSE पर 472.70 रुपए पर खुला और -5.20(-1.11%) अंको की गिरावट के साथ 463.25 रुपए पर बंद हुआ है ।

वही कंपनी का शेयर BSE पर 472.80 रुपए पर खुला हुए -4.95(-1.06%) अंको की गिरावट के साथ 463.30 रुपए पर बंद हुआ है।

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top