Western Carriers IPO News In Hindi: इस साल आईपीओ के दौड़ में वेस्टर्न केरिअर इंडिया लिमिटेड भी शामिल हो चुकी है और कंपनी ने अपना आईपीओ लाने की घोसना कर दी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 492.88 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। ये कंपनी एक लॉजिस्टिक क्षेत्र से जुडी कंपनी है जहा की कंपनी का प्राइस बेंड 163-172 प्रति शेयर रखा गया है। इस कंपनी में निवेश करने से पहले आप को पता होनी चाहिए कंपनी से जुडी ये अहम् बाते।
Western Carriers India Limited कंपनी से जुडी जानकारिया।
कंपनी के बारे में।
वेस्टर्न कर्रिएर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी एक लोजिस्टिक्स क्षेत्र से जुडी हुए कंपनी है मौजूदा समय में कंपनी के सीईओ कनिष्क सेठिया है। कंपनी के अनुसार वे इस क्षेत्र से सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है जिसमे की मल्टी-मोडल, रेल-केंद्रित, 4 पीएल एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स सेवाएं शामिल है।
कंपनी पूर्ण रूप से कस्टमाइज़ेबल, मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें की सड़क, रेल, पानी और वायु परिवहन शामिल हैं। यह कंपनी मेटल, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, इंजीनियरिंग, तेल और गैस जैसे अन्य कई प्रकार के खुदरा क्षेत्रों को सेवा प्रदान करती है।
कंपनी के ग्राहकों में कई बड़ी कम्पनिया शामिल है जिसमे में कुछ कंपनी के नाम है टाटा स्टील, सिपला, वेदांता, जिंदल स्टेनलेस, कोटेड प्रोडक्ट, भारत एल्युमिनियम कंपनी, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, हिंदलको इंडस्ट्रीज,सीजी फूड्स इंडिया, मटीरियल केमिकल्स और परफॉर्मेंस इंटरमीडियरी, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स, JSW स्टील, हिंदुस्तान युनिलिवर, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेज, गुजरात हेवी केमिकल्स, ब्रह्मपुत्र क्रैकर और पॉलिमर, गुजरात टी प्रोसेसर और पैकर्स (वागरी बकरी), शीला फोम (स्लीपवेल) और डीएचएल लॉजिस्टिक्स जैसे बड़ी कम्पनिया शामिल है।
कंपनी के वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास लगभग 1600 ग्राहक थे। साथ ही कंपनी के पास 50 से अधिक ब्रांचेज थे।
Western Carriers IPO से जुड़ी अहम जानकारी।
Western Carriers IPO के खुलने की तारीख?
वेस्टर्न कर्रिएर इंडिया लिमिटेड का आईपीओ शुक्रबार 13 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार 18 सितंबर 2024 को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 87 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 12 सितम्बर 2024 को एक दिन के लिए खुलेगा।
आईपीओ बंद होने के बाद 19 सितम्बर 2024 को निवेशकों को कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट होगा साथ ही 23 सितम्बर 2024 को कंपनी के शेयर की BSE और NSE लिस्टेड होने की सम्भावना है ।
खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1131 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते हैं। जिसके लिए निवेशकों को अधिकतम 194,532 रुपए निवेश करने होंगे।
इस आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए , 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है रखा गया है।
Western Carriers IPO का प्राइस बैंड क्या होगा?
वेस्टर्न कर्रिएर इंडिया लिमिटेड के 05 रुपए पर्ती शेयर फेस वेल्यू वाले आईपीओ का प्राइस बैंड 163-172 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 87 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14964 रुपये है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹492.88 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है।
इस आईपीओ में फ्रेश शेयर के साथ साथ ऑफर फॉर सेल(OFS) भी शामिल है। कंपनी इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपए की 2.32 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी इसके अलावा 92.88 करोड़ रुपए की 54 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल के द्वारा कंपनी के मौजूदा प्रोमोटर राजेंद्र सेठिया अपने शेयरों की बिक्री करेंगे।
Western Carriers IPO के बुक रनिंग मैनेजर ?
JM फाइनेंसियल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
Western Carriers IPO इश्यू करने का मुख्य उदेश्य?
वेस्टर्न कर्रिएर इंडिया लिमिटेड कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग कर्जा चुकाने के लिए करेगी और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी करेगी। साथ ही कंपनी कमर्शियल वाहन, 40 फीट विशेष कंटेनर और 20 फीट सामान्य शिपिंग कंटेनर तथा रीच स्टैकर इत्यादि को खरीदने के लिए इस पैसो का उपयोग करेगी।
Western Carriers कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति
वेस्टर्न कैरियर (इंडिया) लिमिटेड के पिछले तीन वित्तीय वर्षों की फाइनेंसियल स्थिति देखा जाए तो कंपनी ने लगातार विकास दिखाया है। कंपनी के संपत्ति में काफी वृद्धि देखने को मिली है, जो की वित्त वर्ष 2022 में ₹4,903.29 लाख रुपए थी वही सम्पति वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹7,540.09 लाख हो गई है, जो की लगभग 53.8% की वृद्धि को दर्शाता है।
कंपनी के राजस्व में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है, जो वित्त वर्ष 2022 में ₹14,757.89 लाख रुपए थी वही वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹16,914.1 लाख हो गई है, जो दो वर्षों में 14.6% की वृद्धि को दर्शाती है। वित्त वर्ष 23 से वित्त वर्ष 24 तक वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि 3 प्रतिसत थी।
कंपनी की लाभ भी लगातार ऊपर की ओर बढ़ा है। वित्त वर्ष 2022 में टैक्स के बाद लाभ ₹611.29 लाख रुपए था जो की वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर ₹803.47 लाख हो गया, जो दो वर्षों में 31.4% की वृद्धि को दर्शाता है।
वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के ऊपर कुल उधार ₹1,503.96 लाख से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹2,659.98 लाख हो गए हैं, जिसमे की लगभग 76.9% की वृद्धि हुई है। हालांकि यह एक ध्यान देने वाली बाते है। लेकिन कप्म्पनी के सम्पति और लाभ में भी बृद्धि देखने को मिल रही है। इसी कारन से हम इस उधार में सकारात्मकता देख सकते है। क्योकि उधर में बृद्धि के साथ- साथ कंपनी में भी बृद्धि देखने को मिली।
यह भी देखे
- Bajaj Housing Finance IPO Subscription Status: आईपीओ हुआ ओवर सब्सक्राइब, क्या बन सकता है भविष्य का मल्टीबैगर?
- India Richest Man List:गौतम अडानी ने फिर पछाड़ा मुकेश अम्बानी को। देखे पूरी लिस्ट
People Also Ask Questions?
Q.) Western Carriers(India) Limited IPO के खुलने की तारीख?
A.) कंपनी का (IPO) 13 सितम्बर 2024 को खुलेगा और 18 सितम्बर 2024 को बंद होगा।
Q.) Western Carriers(India) Limited IPO के लिस्टिंग की तारीख?
A.) कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 23 सितम्बर 2024 को बीएसई और एनएसई पर होगी।
Q.) Western Carriers(India) Limited IPO का प्राइस बैंड क्या है?
A.) Western Carriers(India) Limited IPO के इश्यू का प्राइस बैंड 163-172 रूपये प्रति शेयर है।
Q.) Western Carriers(India) Limited IPO का लोट साइज क्या है?
A.) कंपनी का न्यूनतम लॉट साइज 87 शेयरों का है।
Q.)Western Carriers(India) Limited IPO में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?
A.) खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ के 1 लोट के लिए 14964 रुपए का निवेश करना होगा।
Q.) Western Carriers(India) Limited IPO का आकार क्या है?
A.) Western Carriers(India) Limited IPO का ऑफर साइज 492.88 करोड़ रुपये का है।
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए है इस में दी गई किसी भी जानकारी को निवेश की सलाह ना माने। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य ले। निवेश से सम्बंधित किसी भी मामले में बाजार बुलेटिन (Bazaar Bulletin) और इस से जुड़े कोई भी व्यक्ति, कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।